फोटो गैलरी

Hindi Newsअमौसी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन

अमौसी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे अमौसी के नए टर्मिनल का उद्घाटन आगामी 19 मई को नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह...

अमौसी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन
Tue, 08 May 2012 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे अमौसी के नए टर्मिनल का उद्घाटन आगामी 19 मई को नागरिक उड्डयन मंत्री चौधरी अजित सिंह करेंगे।

करीब एक सौ बीस करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल के निर्माण में तीन वर्ष की देरी हुई है। व्यापक पैमाने पर हुए घोटाले के बीच बने इस नए टर्मिनल के उद्घाटन का कार्यक्रम कई बार टल चुका है।
 
हवाईअड्डे के निदेशक अतुल दीक्षित ने बताया कि नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद घरेलू और विदेशी उडानें वहीं से रवाना होंगी। करीब 20 हजार वर्गमीटर में बने नए टर्मिनल पर करीब 120 करोड़ रुपए व्यय हुआ है। इस टर्मिनल में एक साथ 750 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। नया टर्मिनल शुरू होने के बाद करीब तीन लाख यात्रियों के प्रतिवर्ष यहां से आवागमन का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी यह संख्या करीब ढाई लाख है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें