फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रपति चुनाव: ममता की चुप्पी, सोनिया से मिलेंगी

राष्ट्रपति चुनाव: ममता की चुप्पी, सोनिया से मिलेंगी

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस जहां राजनीतिक दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मसले पर अपना रुख साफ नहीं किया...

राष्ट्रपति चुनाव: ममता की चुप्पी, सोनिया से मिलेंगी
Wed, 02 May 2012 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस जहां राजनीतिक दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस मसले पर अपना रुख साफ नहीं किया है।

बनर्जी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी पाने के लिए वह उनसे मिलने की कोशिश करेंगी।

बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, ''राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर मैंने अबतक किसी से कोई बात नहीं की है। मैं पांच मई को होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली जाऊंगी।''

मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं जब कभी भी दिल्ली जाती हूं तो मैं करीब-करीब सभी से मिलती हूं क्योंकि मैं पिछले 25 वर्षो से सांसद हूं।''

उन्होंने कहा, ''मैं व्यक्तिगत रूप से सोनियाजी से मिलने की कोशिश करूंगी। यह एक शिष्टाचार भेंट होगी क्योंकि मेरे उनके साथ व्यक्तिगत सम्बंध हैं। मैं पिछले कुछ महीनों में जब भी दिल्ली गई, उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन मैं अपने कार्यक्रमों से उनसे मिलने का समय नहीं निकाल सकी।''

कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद के सम्भावित उम्मीदवार के रूप में उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का नाम उछला है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दोनों नामों को अपना समर्थन देने से इंकार किया है।

कांग्रेस सूत्रों ने इसके पहले बताया था कि कांग्रेस के सहयोगी दल अंसारी एवं मुखर्जी के नाम पर सहमत होते दिख रहे हैं।

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का कार्यकाल जुलाई के तीसरे सप्ताह में समाप्त हो रहा है। राष्ट्रपति चुनने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के पास कुल मतों में 40 प्रतिशत से अधिक और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पास 30 फीसदी से कम मत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें