फोटो गैलरी

Hindi Newsमेरठ का 56 साल पुराना विवादित कमेला जमींदोज

मेरठ का 56 साल पुराना विवादित कमेला जमींदोज

हापुड़ रोड का करीब 56 साल पुराना विवादित कमेला आखिरकार मंगलवार को जमींदोज कर दिया...

मेरठ का 56 साल पुराना विवादित कमेला जमींदोज
Tue, 01 May 2012 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

हापुड़ रोड का करीब 56 साल पुराना विवादित कमेला आखिरकार मंगलवार को जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान विरोध की आशंका को देखते हुए पुलिस, पीएसी और आरएएफ तैनात रही। आबादी के बीच आ चुके इस कमेले को लेकर कई साल से शहर की सियासत गर्मा रही थी। कमेले को घोसीपुरा शिफ्ट करने के बावजूद यहां अवैध रूप से हजारों पशुओं का अवैध कटान चलता रहा। इस कमेले की वजह से कई लाख की आबादी गंदगी, प्रदूषण, दरुगध और बीमारियों की मार ङोल रही थी। अब नगर निगम ने दावा किया है कि कमेले की जमीन पर उसका कब्जा हो गया है।

इससे पहले 28 अप्रैल को शासन, प्रशासन और निगम के दबाव पर घोसीपुर में अस्थायी कमेले में कटान शुरू करा दिया गया था। उसके बाद निगम और प्रशासन पर लगातार हापुड़ रोड कमेले में चल रहे अवैध पशु कटान को बंद करने का दबाव बढ़ने लगा। कमिश्नर मृत्युंजय कुमार नारायण, आईजी जे.एल.त्रिपाठी, डीएम विकास गोठलवाल, एसएसपी के.सत्यनारायण, नगर आयुक्त राज कुमार, एडीएम सिटी डा.नीरज शुक्ला, एसपी सिटी ओमप्रकाश आदि की 28 अप्रैल से लगातारबैठकें चलती रही। साथ में कमेले के विरोध में प्रदर्शन भी चलते रहे। कमेला ठेकेदार और पूर्व नगर विधायक हाजी याकूब कुरैशी भी घोसीपुर में कमेला ले जाने को सहमत हो गए। आखिरकार सोमवार की देर रात तक चली उच्चस्तरीय बैठक में कमेले को ध्वस्त करने का फैसला ले लिया गया। मंगलवार सुबह सात बजे पुलिस लाइन से अलग-अलग पांच टीमों को भेजा गया और सुबह 8.30 से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई। चार घंटे तक चले अभियान के बीच कमेले की 5497 वर्ग मीटर के निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान पूरा कमेला क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। चार कम्पनी आरएएफ, चार कंपनी पीएसी और जिले की लगभग एक दर्जन थानों की पुलिस इस कार्रवाई में शामिल रही। कमेला स्थल पर पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एडीएम सिटी डा.नीरज शुक्ला, अपर नगर आयुक्त फैयाज आफताब, एसपी सिटी ओमप्रकाश, आरएएफ कमांडेंट पुष्पेन्द्र कुमार ने किया।
---------------------------
घोसीपुर में नया कमेला बनने के बाद हापुड़ रोड कमेले पर कार्रवाई करना निगम प्रशासन के लिए आवश्यक हो गया था। पुलिस, प्रशासन और जनसहयोग से कार्रवाई को अंजाम दिया गया और निगम की जमीन को मुक्त करा लिया गया।- राज कुमार, नगर आयुक्त।
-----------------------------------------
हापुड़ रोड कमेला अवैध तौर से संचालित हो रहा था। जिसे बंद कराने के लिए पुलिस, आरएफ और निगम की टीम ने प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की- डा.नीरज शुक्ला, एडीएम सिटी।
-------------------------------------------
अवैध तौर से संचालित कमेले की जमीन पर नगर निगम को कब्जा लेना था। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया और जमीन पर कब्जा दिलाने का काम किया- ओम प्रकाश, एसपी सिटी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें