फोटो गैलरी

Hindi Newsसियाचिन से नहीं हटाएंगे सेना

सियाचिन से नहीं हटाएंगे सेना

पाक ने कहा है कि भारत के साथ सियाचिन मुद्दे को लेकर उसकी नीति नहीं बदली है।

सियाचिन से नहीं हटाएंगे सेना
Thu, 19 Apr 2012 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पाक ने कहा है कि भारत के साथ सियाचिन मुद्दे को लेकर उसकी नीति नहीं बदली है। उसने साफ किया है कि दुनिया के सबसे ऊंचे और सर्द मोर्चे से सैनिकों को हटाने की उसकी कोई योजना नहीं है। लेकिन वह भारत के साथ सियाचिन मुद्दे पर अगले दौर की बातचीत के बिंदुओं को अंतिम रूप दे रहा है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोअज्जम खान ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में गुरुवार को कहा कि सियाचिन के मुद्दे पर पाकिस्तान की नीति या रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। हम इस ग्लेशियर से सैनिकों को हटाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। पाक ने सियाचिन पर सैन्य गतिरोध हल करने को कई प्रस्ताव दिए और इसमें एक प्रस्ताव सैनिकों को हटाने के बारे में भी था। उन्होंने कहा कि सियाचिन के बारे में हमारा प्रस्ताव परस्पर समझ से सैनिकों को हटाने के बारे में था। हम किसी भी तरह से सैनिकों हटाने के एकतरफा कदम के बारे में नहीं सोच रहे हैं। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें