फोटो गैलरी

Hindi Newsनूपुर पर विशेष अदालत में सीबीआई पलटी

नूपुर पर विशेष अदालत में सीबीआई पलटी

मर्डर मिस्ट्री बन चुके आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट में अपना रुख ठीक से स्पष्ट नहीं कर पा रही...

नूपुर पर विशेष अदालत में सीबीआई पलटी
Wed, 18 Apr 2012 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मर्डर मिस्ट्री बन चुके आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट में अपना रुख ठीक से स्पष्ट नहीं कर पा रही है। सुप्रीम कोर्ट में कुछ दिन पूर्व नूपुर तलवार को गिरफ्तार न करने का भरोसा देने वाली जांच एजेंसी बुधवार को विशेष अदालत में पलट गई। सीबीआई ने नूपुर की गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की अपील की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।

बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत में जांच एजेंसी ने दलील दी कि गिरफ्तारी के आदेश के खिलाफ नूपुर तलवार सुप्रीम कोर्ट चली गई थीं। लेकिन इस मामले में निर्णय चीफ जस्टिस कर सकते हैं।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में नूपुर को गिरफ्तार नहीं करने का मसला भी आया था, लेकिन सीबीआई ने स्पष्ट किया कि उसने शीर्ष अदालत में नूपुर को गिरफ्तारी से राहत देने की बात नहीं की है। लिहाजा, उनकी गिरफ्तारी के लिए दो सप्ताह का समय दिया जाए।

कोर्ट ने जांच एजेंसी की अपील को मंजूर करते हुए नूपुर के गैर जमानती वारंट की अवधि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। नूपुर के खिलाफ पिछले सप्ताह विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें