फोटो गैलरी

Hindi Newsनिर्मल बाबा के खिलाफ प्राथमिकी के लिए कोर्ट में गुहार

निर्मल बाबा के खिलाफ प्राथमिकी के लिए कोर्ट में गुहार

लखनऊ पुलिस द्वारा निर्मल बाबा के खिलाफ प्राथमिकी न दर्ज करने के बाद शिकायतकर्ता छात्रों ने मंगलवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत छात्रों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई...

निर्मल बाबा के खिलाफ प्राथमिकी के लिए कोर्ट में गुहार
Tue, 17 Apr 2012 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ पुलिस द्वारा निर्मल बाबा के खिलाफ प्राथमिकी न दर्ज करने के बाद शिकायतकर्ता छात्रों ने मंगलवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत छात्रों की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।

निर्मल बाबा पर धोखाघड़ी और ठगी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ लखनऊ निवासी 16 वर्षीय तान्या और 13 वर्षीय आदित्य ने एक सप्ताह पहले गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत तो मंजूर कर ली लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी निर्मल बाबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की। दोनों बच्चों ने मंगलवार को इसके लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में याचिका दायर की।

अदालत दोनों छात्रों की याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी। उल्लेखनीय है कि तान्या और आदित्य भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमिताभ ठाकुर की संतान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें