फोटो गैलरी

Hindi Newsपुल से 20 फीट नीचे गिरा ट्रक, जिंदा जल गए तीन लोग

पुल से 20 फीट नीचे गिरा ट्रक, जिंदा जल गए तीन लोग

उतरांव थाना क्षेत्र के खोदायपुर गांव में सोमवार दोपहर एक ट्रक का अगला पहिया फट गया। हाइवे की रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक बीस फीट गहरी खाई में जा...

पुल से 20 फीट नीचे गिरा ट्रक, जिंदा जल गए तीन लोग
Mon, 16 Apr 2012 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

उतरांव थाना क्षेत्र के खोदायपुर गांव में सोमवार दोपहर एक ट्रक का अगला पहिया फट गया। हाइवे की रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक बीस फीट गहरी खाई में जा गिरा। नीचे गिरते ही ट्रक में आग लग गई। ट्रक में फंसा एक ड्राइवर और दो मजदूर जिंदा जल गए। जबकि एक ड्राइवर छिटकर दूर जा गिरा। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। ट्रक बिहार से पशुओं को उतारकर फतेहपुर जा रहा था।

कौशाम्बी जनपद के कोखराज थानाक्षेत्र के ननवई गांव में रहने वाले रज्जाक का बेटा मुबारक अली (24) व उसी गांव का जितेन्द्र पासी (25) मंझनपुर बाजार से दो मजदूरों के साथ ट्रक पर पशु लादकर बिहार गए हुए थे। पशु उतार कर सोमवार को वह लोग वापस लौट रहे थे। दोपहर लगभग एक बजे उनका ट्रक जैसे ही उतरांव थाना क्षेत्र के खोदायपुर गांव के पास हाइवे पुल पर पहुंचा, ट्रक का अगला पहिया फट गया। पुल के किनारे लगी रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक लगभग बीस फीट नीचे जा गिरा। मुबारक गेट से छिटककर दूर जा गिरा जबकि जितेन्द्र पासी व मंझनपुर से ट्रक में बैठे दोनों मजदूर (नाम पता अज्ञात) ट्रक में फंसे रह गए। देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई। जब तक दमकल या हाइवे एम्बुलेंस पहुंचती, तीनों ट्रक में ही जिंदा जलकर राख हो गए। दूर पड़े मुबारक को ग्रामीणों ने पास के अस्पताल भेजा। सूचना पर थानाध्यक्ष उतरांव उमाशंकर यादव, सीओ हंडिया तथा एसपी गंगापार दलबल के साथ पहुंचे। दमकल भी आई मगर तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें