फोटो गैलरी

Hindi Newsबंगाल में प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई निंदनीय: लालू

बंगाल में प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई निंदनीय: लालू

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर ममता बनर्जी के कार्टून को पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ राज्य में की गयी कार्रवाई की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने निंदा...

बंगाल में प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई निंदनीय: लालू
Mon, 16 Apr 2012 12:53 PM
ऐप पर पढ़ें

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्टून को पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ राज्य में की गयी कार्रवाई की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को निंदा की।

ममता का कार्टून सोशल नेटवर्क साइट पर पोस्ट करने वाले जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अंबिकेश महापात्रा के खिलाफ की गयी कार्रवाई की आलोचना करते हुए लालू ने कहा कि मैं इस प्रकरण की निंदा करता हूं। पश्चिम बंगाल में बहुत गंदा काम हुआ है।

लालू ने कहा कि लोग मेरा कार्टून बनाते रहते हैं। मैंने कभी आपत्ति नहीं जताई। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। उल्लेखनीय है कि महापात्रा और उनके एक मित्र को बीते 13 अप्रैल को इस प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था और सूचना तथा प्रौद्योगिकी कानून के उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें