फोटो गैलरी

Hindi Newsकर्ज की भरपाई के लिए पत्नी को पीटा, मुकदमा

कर्ज की भरपाई के लिए पत्नी को पीटा, मुकदमा

मुट्ठीगंज में रहने वाला एक युवक सट्टे में रकम हारने पर बीस लाख रुपये का कजर्दार हो...

कर्ज की भरपाई के लिए पत्नी को पीटा, मुकदमा
Sun, 15 Apr 2012 09:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुट्ठीगंज में रहने वाला एक युवक सट्टे में रकम हारने पर बीस लाख रुपये का कजर्दार हो गया। कर्ज की भरपाई के लिए उसने पत्नी पर मायके से रुपये लाने के लिए दबाव डाला। मना करने पर पीटा फिर जिंदा जलाने की कोशिश की। उक्त आरोप लगाते हुए पत्नी ने शनिवार देर रात मुट्ठीगंज थाने में ससुरालवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

कोतवाली इलाके के चकजीरो रोड निवासी विजय गुप्ता ने अपनी इकलौती बेटी नूतन की शादी 16 फरवरी 2010 को महावीरन गली मुट्ठीगंज निवासी नरोत्तमदास गुप्ता के बेटे सौरभ दास गुप्ता से की थी। नूतन के भाई अभिनेष गुप्ता का कहना है कि शादी के बाद से ससुराल वाले नूतन को प्रताड़ित करते रहे हैं। नूतन ने मायके में बताया कि चांदी का व्यवसायी बताकर शादी करने वाला सौरभ व्यवसाय नहीं बल्कि सट्टे से रुपया कमाता है। सट्टे में बीस लाख रुपये हार गया तभी से हालत खराब है। उस पर काफी कर्ज हो गया है। कर्ज की भरपाई के लिए वह बीस लाख रुपये मायके से लाने के लिए दबाव डालता रहता है। शनिवार तड़के इसी बात पर उसने नूतन को जमकर पीटा। नूतन का आरोप है कि सौरभ उस पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने जा रहा था। मगर नूतन ने अपने को बाथरूम में बंद कर लिया। मोबाइल से कॉल कर मायकेवालों को बुला लिया। फिर अपने पांच माह के  बेटे को लेकर मायके चली आई। एसएसपी को तहरीर देकर मुट्ठीगंज थाने पहुंची। पति, सास-ससुर व दो देवरों के खिलाफ उसने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें