फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रदेश में 488 करोड़ रुपए की सड़कों का प्रस्ताव

प्रदेश में 488 करोड़ रुपए की सड़कों का प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चालू वित्तीय वर्ष 2012-13 के प्रथम चार माह के लिए लेखानुदान के माध्यय से प्राप्त 488 करोड़ रुपये के सड़कों...

प्रदेश में 488 करोड़ रुपए की सड़कों का प्रस्ताव
Sat, 14 Apr 2012 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण एवं सिचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने चालू वित्तीय वर्ष 2012-13 के प्रथम चार माह के लिए लेखानुदान के माध्यय से प्राप्त 488 करोड़ रुपये के सड़कों के प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी। यादव की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग ने सड़क निधि के संचालन के क्रम में सड़क निधि प्रबंधन समिति की बैठक हुई जिसमें चालू वर्ष के पहले चार महीनों के लिए 488 करोड एपये की सड़कों के प्रस्ताव को स्वीकति दे दी।
 
31 मार्च 2012 तक स्वीकत चालू कार्यों को पूरा न करने हेतु 122 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गयी है। यादव ने बताया कि मार्गों की विशेष मरम्मत तथा पुल पुलिया के पुन: निर्माण हेतु 45 करोड़ रुपये तथा विभागीय परियोजनाओं के प्रचार प्रसार विभाग की स्टेशनरी आदि के लिए तीन करोड़ एपये एवं मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदढीकरण के अवशेष कार्यों को पूरा करने के लिए 233.33 करोड रुपये की व्यवस्था की गयी है। बैठक में मंत्री ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर सड़कों के गडढों को भरा जाये तथा गुणवत्ता में कोई कमी न रखी जाये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें