फोटो गैलरी

Hindi Newsसीएजी रिपोर्ट में उजागर अनियमितताओं की हो सीबीआई जांच

सीएजी रिपोर्ट में उजागर अनियमितताओं की हो सीबीआई जांच

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की ताजा रिपोर्ट में उजागर बिहार के विभिन्न विभागों...

सीएजी रिपोर्ट में उजागर अनियमितताओं की हो सीबीआई जांच
Thu, 12 Apr 2012 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) की ताजा रिपोर्ट में उजागर बिहार के विभिन्न विभागों में अनियमितताओं की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है।

भाकपा माले के नौवें राज्य सम्मेलन में पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि सीएजी अग्रिम निकासी (एसी) और अंतिम विपत्र (डीसी बिल) में बड़े अंतर को वित्तीय अनियमितता मानते हुए राज्य सरकार को बारबार आगाह कर रही है लेकिन राज्य सरकार का रवैय्या गैरजवाबदेह है जिसकी पार्टी भर्त्सना करती है।

पार्टी ने इसकी तत्काल विस्तृत जांच सीबीआई से कराने की मांग की। प्रस्ताव में कहा गया है कि राज्य में बियाडा घोटाला, खनन घोटाला, साइकिल घोटाला, नामांकन घोटाला, दवा खरीद घोटाला और डीजल अनुदान घोटाला जैसे कई अन्य घोटालों का हर दिन खुलासा हो रहा है। पार्टी ने सरकार में व्याप्त इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का भी आह्वान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें