फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी के पास 65 गाय और 37 बछड़े

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी के पास 65 गाय और 37 बछड़े

लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी 65 गायों और 37 बछड़ों की मालकिन हैं, जिनकी कीमत 18.28 लाख रुपये है। साथ ही राबड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अमीर...

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी के पास 65 गाय और 37 बछड़े
Thu, 12 Apr 2012 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी 65 गायों और 37 बछड़ों की मालकिन हैं, जिनकी कीमत 18.28 लाख रुपये है। साथ ही राबड़ी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अमीर हैं।

बिहार विधान परिषद सदस्य बनने के लिए बुधवार को दर्ज किए गए नामांकन पत्रों के साथ दिए गए सम्पत्ति के ब्योरे से स्पष्ट है कि सभी नेता धनवान तो हैं लेकिन वे किसी न किसी तरह से कर्जदार भी हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश के पास नकद 48,974 रुपये जबकि उनके पुत्र निशांत के 3,085 रुपये हैं। नीतीश के पास 20 ग्राम सोने की दो और चांदी की एक अंगूठी है, जिनकी कीमत 57 हजार रुपये है। उनके पुत्र के पास 13 लाख रुपये से ज्यादे के आभूषण है। इसके अलावा नीतीश 6.14 लाख रुपये से ज्यादा की चल सम्पत्ति के मालिक हैं तो निशांत के नाम 78,03,895 रुपये की चल सम्पत्ति है। नीतीश का नई दिल्ली में एक हजार वर्ग फुट का मकान है जिसकी कीमत वर्तमान समय 40 लाख रुपये बताई गई है। मुख्यमंत्री के ऊपर 46 हजार से ज्यादा का कर्ज है।

इधर नामांकन के साथ राबड़ी देवी द्वारा दिए गए ब्योरे के मुताबिक उनके पास एक लाख 75 हजार, उनके पति लालू प्रसाद के पास दो लाख, बेटे तेज प्रताप के पास 25 हजार और बेटी तेजस्वी के पास पांच हजार रुपये नकद हैं।

राबड़ी के नाम पर एक करोड़, 47 लाख, 73 हजार, 589 रुपये हैं जबकि लालू के नाम पर 76,89,361 रुपये, तेज प्रताप के नाम 25,53,427 और तेजस्वी के नाम पर 20,27,728 रुपये की चल सम्पत्ति है। इसके अलावा राबड़ी के पास दो करोड़, 18 लाख से ज्यादा की अचल सम्पत्ति है जबकि इंडिया कॉरपोरेशन के 86.78 हजार रुपये मूल्य के शेयर हैं।

राबड़ी आभूषणों कीभी काफी शौकीन हैं। उनके पास 12,84,250 रुपये के आभूषण हैं जबकि वह 18 लाख 28 हजार रुपये मूल्य की 65 गाय और 37 बछडों की मालकिन हैं। पूर्व मुख्यमंत्री के पास डबल बैरल गन भी है, जिसकी कीमत 90 हजार रुपये बताई गई है। लालू के पास अपनी पत्नी से कम आभूषण हैं। लालू के पास एक लाख, 37 हजार 500 रुपये के आभूषण हैं।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए नीतीश, राबड़ी सहित 11 प्रत्याशियों ने नामांकनों का पर्चा दाखिल किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें