फोटो गैलरी

Hindi Newsबिना पुलिस सत्यापन पर भी बनेगा हज यात्रियों का पासपोर्ट

बिना पुलिस सत्यापन पर भी बनेगा हज यात्रियों का पासपोर्ट

मो. सिकन्दर पटना। अगर आप इस वर्ष हज पर जाना चाह रहे हैं और पासपोर्ट के लिए आवेदन दे दिया है तो पुलिस सत्यापन के लिए थानों का चक्कर लगाना छोड़ दें। हज यात्रियों के लिए पासपोर्ट अब बिना...

बिना पुलिस सत्यापन पर भी बनेगा हज यात्रियों का पासपोर्ट
Wed, 11 Apr 2012 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

मो. सिकन्दर पटना। अगर आप इस वर्ष हज पर जाना चाह रहे हैं और पासपोर्ट के लिए आवेदन दे दिया है तो पुलिस सत्यापन के लिए थानों का चक्कर लगाना छोड़ दें। हज यात्रियों के लिए पासपोर्ट अब बिना पुलिस सत्यापन के ही बनेगा। इस तरह का पासपोर्ट अस्थायी होगा और सिर्फ एक वर्ष के लिए सउदी अरब गणराज्य के लिए ही मान्य होगा। निर्गत होने के एक वर्ष बाद यह पासपोर्ट अमान्य हो जाएगा। एक वर्ष बाद इसका उपयोग नहीं किया जा सकेगा। क्यों किया गया ऐसादरअसल इस वर्ष हज फार्म जमा करने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट को लाजिमी करार दिया गया था। नतीजा यह हुआ कि मुबारक सफर जाने वाले लोगों ने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया। पर उनके पासपोर्ट फार्म समय से निर्गत नहीं हो सके। थानों से हज यात्रियों के पासपोर्ट का सत्यापन समय से नहीं हो सका। लोगों ने थानों में पुलिस सत्यापन के लिए चक्कर लगाना शुरू कर दिया। हालत यह हुई कि इस चक्कर में फार्म जमा करने की आखिरी तिथि करीब आ गई पर उनके पासपोर्ट का वैरिफिकेशन नहीं हो सका। इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए सेंट्रल हज कमेटी ने देश के सभी पासपोर्ट कार्यालय को आदेश दिया कि बिना पुलिस सत्यापन के ही अस्थायी पासपोर्ट निर्गत किया जाए। ताकि लोग पासपोर्ट न रहने की वजह से इस मुबारक सफर पर जाने से महरूम हो जाएं। सेंट्रल हज कमेटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शाकिर हुसैन ने बताया कि हज यात्रियों के पासपोर्ट बनने में हो रही दिक्कतों को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है। क्या करना है हज यात्रियों कोवैसे हज यात्राी जिन्हें इस बार हज करने जाना है और पासपोर्ट नहीं बना है तो इसके लिए एक शपथ पत्र देना होगा। फिर 20 रुपए का नन जुडिशियल स्टाम्प लगाकर नोटरी से एफिडेविट कराना होगा। उसके बाद इसे पासपोर्ट कार्यालय में जमा कर देना होगा। शपथपत्र के आधार पर आपको एक वर्ष के लिए सिर्फ सउदी अरब गणराज्य का पासपोर्ट निर्गत होगा जो एक वर्ष तक के लिए मान्य होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें