फोटो गैलरी

Hindi Newsसेनाध्‍यक्ष के खिलाफ तेजिंदर सिंह की अर्जी पर सुनवाई आज

सेनाध्‍यक्ष के खिलाफ तेजिंदर सिंह की अर्जी पर सुनवाई आज

सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई...

सेनाध्‍यक्ष के खिलाफ तेजिंदर सिंह की अर्जी पर सुनवाई आज
Tue, 10 Apr 2012 09:52 AM
ऐप पर पढ़ें

सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा ठोकने वाले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने तेजिंदर सिंह को सबूत पेश करने का कहा था।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट तेजिंदर सिंह आज फिर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हाजिर होंगे। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान उनसे कहा था कि मानहानि के आरोपों के लिए सबूत पेश करें।

यह वही मामला है जिसमें सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने खुलासा किया था कि एक सेना के एक रिटायर्ड अधिकारी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये घूस की पेशकश की थी।

जनरल वीके सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने संसद में जनरल के हवाले से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह का नाम लिया था।

सेना प्रमुख के खुलासे के बाद सरकार ने केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई टाट्रा ट्रक घोटाले में बीईएमएल के अफसरों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें