फोटो गैलरी

Hindi News16 मेडल के साथ यूपी पुलिस बनी चैम्पियन

16 मेडल के साथ यूपी पुलिस बनी चैम्पियन

20वीं स्टेट ओपन एथलेटिक चैम्पियनशिप में सात गोल्ड सहित 16 मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ओवरऑल चैम्पियन बन गई। दूसरे स्थान पर 13 मेडल जीतने वाली गोरखपुर की टीम रही। पुरुष वर्ग में भी यूपी पुलिस...

16 मेडल के साथ यूपी पुलिस बनी चैम्पियन
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 09 Apr 2012 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

20वीं स्टेट ओपन एथलेटिक चैम्पियनशिप में सात गोल्ड सहित 16 मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम ओवरऑल चैम्पियन बन गई। दूसरे स्थान पर 13 मेडल जीतने वाली गोरखपुर की टीम रही। पुरुष वर्ग में भी यूपी पुलिस विजेता और गोरखपुर उपविजेता बनीं और महिला वर्ग की चैम्पियन लखनऊ की टीम बनी। महिला वर्ग में भी दूसरे स्थान गोरखपुर की टीम ही रही। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेस्ट एथलीट पुरुष का खिताब यूपीपी के पुष्पेन्द्र को व बेस्ट एथलीट महिला का खिताब लखनऊ की चिन्ता यादव को मिला।
20वीं स्टेट ओपन एथलेटिक चैम्पियनशिप पहली बार गोरखपुर में आयोजित की गई थी। रविवार को शुरू हुई इस प्रतियोगिता में कई जिलों से सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा लेने आए थे। सोमवार की दोपहर प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत जिला एथलेटिक संघ गोरखपुर के अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने सिंह व सचिव एनडी सिंह सोलंकी ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजवीर सिंह, डॉ. हर्ष कुमार सिन्हा, विनोद सिंह, विक्की सिंह, बबलू शाही, मो. अख्तर खां, विवेक कुमार शाही, अमित कुमार सिंह, मो. असलम, दीनानाथ सिंह, एमसी घोष, संजय सिंह, अंजली दुबे, राशिद कमाल, रमेश प्रसाद, सोहनलाल, महेश, बीके बाजपेई, दिनेश जायसवाल, दिनेश भदौरिया, बजरंगी प्रसाद, अरुण सिंह, एसके तिवारी, प्रभात पाण्डे, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी निशा मिश्र, अरविन्द आदि मौजूद रहे।

बॉक्स
सोना तो गोरखपुर को ही ज्यादा मिला..
स्टेट ओपन एथलेटिक चैम्पियनशिप में यूपीपी 16 मेडल जीतकर विजेता भले ही बन गई हो लेकिन गोल्ड मेडल तो गोरखपुर के खाते में ही ज्यादा हैं। यूपीपी के 16 मेडल में 7 गोल्ड हैं जबकि गोरखपुर के 13 मेडल में गोल्ड की संख्या 8 है।

अब चुनी जाएगी प्रदेश की टीम
गोरखपुर में हुई 20वीं ओपन स्टेट एथलेटिक चैम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल अपने खाते में किए। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर अब उत्तर प्रदेश क एथलेटिक टीम चुनी जाएगी। शीघ्र ही उत्तर प्रदेश एथलेटिक संघ की बैठक कानपुर में होगी जिसमें प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा।

नहीं आए खेल मंत्री
एथलेटिक चैम्पियनशिप के समापन समारोह में खेल व युवा मामलों के मंत्री कामेश्वर उपाध्याय को आना था लेकिन ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया और मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

दूसरे दिन के परिणाम
पुरुष वर्ग-
5000 मी. दौड़
प्रथम  गोपाल पटेल   वाराणसी
द्वितीय  विजय कुमार भारती  उत्तर प्रदेश पुलिस
तृतीय  रविन्दर कुमार  लखनऊ

200 मी. दौड़
प्रथम  शिवधनी यादव   उत्तर प्रदेश पुलिस
द्वितीय  अमित कुमार सिंह   गोरखपुर
तृतीय  नागेश्वर पाठक   उत्तर प्रदेश पुलिस

800 मी. दौड़
प्रथम  सत्यप्रकाश   मेरठ
द्वितीय  मनीश विश्नोई  यूपीपी
तृतीय  विकास सैनी   मुजफ्फरनगर

400 मी. हर्डल रेस
प्रथम  अमित कुमार सिंह  गोरखपुर
द्वितीय  अखिलेश सिंह   यूपीपी
तृतीय  अभिषेक यादव   सहारनपुर

ट्रिपल जम्प
प्रथम  गजेन्द्र सिंह   यूपीपी
द्वितीय  राजीव कुमार   गोरखपुर
तृतीय  वीरेश कुमार   यूपीपी

40074 मी. रिले रेस
प्रथम  गोरखपुर
द्वितीय  कानपुर
तृतीय  यूपीपी

10074 मी. रिले रेस
प्रथम  यूपीपी
द्वितीय  गोरखपुर
तृतीय  कानपुर

.......................

महिला वर्ग-

5000 मी. दौड़
प्रथम  अर्चना पाल   लखनऊ
द्वितीय  अनीता चौधरी  मेरठ
तृतीय  ममता राय   वाराणसी

200 मी. दौड़
प्रथम  स्नेहलता   गोरखपुर
द्वितीय  अंजली सिंह   लखनऊ
तृतीय  सरिता     मेरठ

800 मी. दौड़
प्रथम  चिन्ता यादव   लखनऊ
द्वितीय  प्रेनू यादव   लखनऊ
तृतीय  विभा    वाराणसी

400 मी. हर्डल रेस
प्रथम  मोनिका सिंह   बरेली
द्वितीय  मीनू निर्मल   लखनऊ
तृतीय  विजय लक्ष्मी   लखनऊ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें