फोटो गैलरी

Hindi Newsपांच हजार का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा

पांच हजार का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 सोनभद्र प्रमुख संवाददाता ओबरा थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को शनिवार देर शाम उस समय धर-दबोचा, जब वह जिला छोड़कर भागने की फिराक में था। मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने...

पांच हजार का इनामी पुलिस के हत्थे चढ़ा
Sun, 08 Apr 2012 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

 सोनभद्र प्रमुख संवाददाता

ओबरा थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को शनिवार देर शाम उस समय धर-दबोचा, जब वह जिला छोड़कर भागने की फिराक में था। मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला बदमाश एक साल पहले ओबरा थाना से फरार हो गया था। ओबरा थाना प्रभारी नागेन्द्र चौबे को शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक साल पहले ओबरा थाने से फरार हो जाने वाला बदमाश आशीष कुमार केवट ओबरा रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है। वह जिले छोड़ कर कहंी अन्य भागने की फिराक में है। सूचना पर वह एसआई विजय शंकर यादव, कांस्टेबल कुंवर राय और शिवाकान्त दुबे को लेकर फौरन मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच गए। वहां उन्हें आशीष नजर आ गया। पुलिस की टीम को देख कर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया। पुलिस की टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। एसपी एससी दुबे ने यहां रविवार को बताया कि आशीष मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के गांव गुड़गवां थाना गढ़वा का रहने वाला है। उसके खिलाफ थाना गढ़वा में भी कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सोनभद्र जिले के थाना चोपन और ओबरा में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य कई मामलों में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि आशीष के जेल से फरार होने के बाद से ही उसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी, लेकिन लगातार ठिकाने बदलने के कारण वह पकड़ में नहीं आ रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें