फोटो गैलरी

Hindi Newsवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच करेगा जीडीए

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच करेगा जीडीए

गाजियाबाद। गाजियाबाद में गिरते वाटर लेबिल की रोकथाम के लिए जीडीए ने तीन सौ मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले भूखंड़ों की जांच करने का फैसला लिया है। यह जांच एक जून के बाद शुरू की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष...

वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच करेगा जीडीए
Sat, 07 Apr 2012 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। गाजियाबाद में गिरते वाटर लेबिल की रोकथाम के लिए जीडीए ने तीन सौ मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले भूखंड़ों की जांच करने का फैसला लिया है। यह जांच एक जून के बाद शुरू की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि भूमिगत जलस्तर के लिए रूपटॉप वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था है। तीन सौ मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग और सामुदायिक भू-उपयोग में नक्शे की समय यह शर्त है।

उचित रख-रखाव में चैंबर सिल्ट हो जाता है और प्रणाली काम करना बंद कर देती है। सभी भवन स्वामी अपने यहां एक जून तक इस प्रणाली को दुरुस्त करा लें। इसके बाद प्राधिकरण के तकनीकी अधिकारी जांच करेंगे और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें