फोटो गैलरी

Hindi Newsरोहतक में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 12 अप्रैल से

रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 12 अप्रैल से

हरियाणा के रोहतक में 12 अप्रैल से शुरू हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में देश विदेश की सुप्रसिद्ध फिल्में दिखाई...

रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह 12 अप्रैल से
Sat, 07 Apr 2012 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के रोहतक में 12 अप्रैल से शुरू हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में देश विदेश की सुप्रसिद्ध फिल्में दिखाई जाएंगी। एफटीआई के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंनें कहा कि इंस्टीट्यूट झफ फिल्म एंड टीवी के सौजन्य से होने वाले इस समारोह ने हरियाणा पर्यटन एवं सत्यम सिनेप्लैक्स के सहयोग से आयोजित किया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा समारोह का उद्घाटन करेंगे। विशिष्ट सांसद दीपेन्द्र हुड्डा समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।

गुप्ता ने कहा कि हाल में हिट हुई सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म पान सिंह तौमर के निर्देशक तिगमांशु धूलिया समारोह की अध्यक्षता करेंगे। हरियाणवी फिल्म लाडो के निर्देशक अश्विनी चौधरी, बॉलीवुड अभिनेता मनोज पाहवा सहित कई नामी हस्तियां समारोह की शोभा बढाएंगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर ऐसे समारोह के आयोजन से आम व्यक्ति को बॉलीवुड के निर्देशकों से बातचीत का मौका मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें