फोटो गैलरी

Hindi Newsकरोड़ों रुपए मूल्य की अष्टधातु मूर्ति बरामद

करोड़ों रुपए मूल्य की अष्टधातु मूर्ति बरामद

बिहार में वैशाली जिले के सदर थानान्तर्गत गदई सराय गांव से पुलिस ने शनिवार को अष्टधातु की करोड़ों रुपए मूल्य की एक मूर्ति बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार...

करोड़ों रुपए मूल्य की अष्टधातु मूर्ति बरामद
Sat, 07 Apr 2012 07:44 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में वैशाली जिले के सदर थानान्तर्गत गदई सराय गांव से पुलिस ने शनिवार को अष्टधातु की करोड़ों रुपए मूल्य की एक मूर्ति बरामद करके तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने यहां बताया कि स्थानीय पुलिस दल जब नियमित गश्ती पर था तभी गदई सराय गांव के समीप तीन लोग संदिग्ध स्थिति में दिखाई पड़े। गश्ती दल ने जब लोगों को रुकने का इशारा किया तो सभी भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा करके सभी को पकड़ लिया।

सिन्हा ने बताया कि पकडे़ गए लोगों की तलाशी के दौरान भगवान राम की 12वीं शताब्दी की प्राचीन मूर्ति बरामद की गई। मूर्ति की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जाती है। गिरफ्तार लोगों की पहचान अजय ठाकुर, अवधेश कुमार और अजय कुमार चौधरी के रूप में की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें