फोटो गैलरी

Hindi Newsनए राज्य चुनाव आयुक्त की तलाश में यूपी सरकार

नए राज्य चुनाव आयुक्त की तलाश में यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग अगले दो-तीन महीने में निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले आयोग के आयुक्त पद के लिए नई तैनाती की दौड़ शुरू हो गई...

नए राज्य चुनाव आयुक्त की तलाश में यूपी सरकार
Fri, 06 Apr 2012 12:11 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग अगले दो-तीन महीने में निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले आयोग के आयुक्त पद के लिए नई तैनाती की दौड़ शुरू हो गई है।

आयोग के आयुक्त राजेन्द्र भौनवाल द्वारा चार अप्रैल को पद छोड़ देने के बाद राज्य सरकार किसी सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी की तलाश में है जिसे जल्द से जल्द नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया जा सके।

सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी भौनवाल पिछली मायावती सरकार द्वारा एक जून 2007 को नियुक्त किए गए थे। आयुक्त का कार्यकाल पांच वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु होने तक होता है। पांच अप्रैल को 65 वर्ष की आयु पूरी होने से एक दिन पहले चार अप्रैल को ही उन्होंने यह पद छोड़ दिया। नगर निकाय के चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार को जल्द ही राज्य चुनाव आयुक्त की तैनाती करनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें