फोटो गैलरी

Hindi Newsनाटक के रूप में गाइड

नाटक के रूप में गाइड

आर.के.नारायण के प्रसिद्ध नॉवेल गाइड का मंचन स्टेज पर किया जाएगा, इस नॉवेल पर पहले फिल्म भी बन चुकी...

नाटक के रूप में गाइड
Fri, 06 Apr 2012 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

आर.के.नारायण के प्रसिद्ध नॉवेल गाइड का मंचन स्टेज पर किया जाएगा, इस नॉवेल पर पहले फिल्म भी बन चुकी है।

एक गाइड था..राजू! एक डांसर थी..रोजी! रोजी थी तो शादी-शुदा लेकिन उसकी जिंदगी में खुशियों से ज्यादा सन्नाटा और रोमांस से ज्यादा तन्हाइयां थीं! फिर हुआ यों कि कुदरत ने राजू और रोजी की जुगलबंदी करा दी। दोनों जाने-अनजाने मोहब्बत की डोर से बंध गए..आज से कई साल पहले जब ये कहानी बड़े परदे पर फिल्म गाइड की शक्ल में दिखाई गई थी तो इसे खासी लोकप्रियता मिली थी। कहानी भी नई थी और उसे सुनाने का अंदाज भी नया। ये कहानी मौलिक रूप से लिखी थी जाने माने लेखक आर.के.नारयण ने। उनकी किताब का नाम भी गाइड था। एक ऐसी किताब जिसे आज भी बेस्टसेलर का दर्जा मिला हुआ है। अब यही किताब एक नाटक में ढल गई है। जिसका निर्देशन कर रहे हैं संजय के. रॉय। संजय का दावा है कि गाइड पर आधारित उनका नाटक फिल्म गाइड से ज्यादा किताब गाइड के नजदीक है। यह नाटक 13 से 21 अप्रैल शाम 7.30 बजे कमानी आडिटोरियम में होगा। इसके टिकट आप 9 अप्रैल से कमानी आडिटोरियम या वेबसाइट kyazoonga.com से खरीद सकते हैं। इस नाटक में राजू की भूमिका दिलीप शंकर निभाएंगे। फिल्म गाइड में यह भूमिका देव आनंद ने निभाई थी। जबकि रोजी की भूमिका नमिता ज्ञानचंदानी निभाएंगी। फिल्म में यह भूमिका वहीदा रहमान ने अदा की थी।

ध्यान रखें
क्या:
गाइड - एक थिएटर एक्सट्रावैगांजा
कब: 13 अप्रैल से 21
समय: शाम 7.30 से
प्रवेश: शो के टिकट 9 अप्रैल से कमानी ऑडिटोरियम और से प्राप्त कर सकते हैं
कहां: कमानी ऑडिटोरियम, कॉपरनिकस मार्ग
टेली.नंबर: 011-23388084
करीबी मेट्रो स्टेशन: मंडी हाउस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें