फोटो गैलरी

Hindi Newsहुजूर मुंबई जाते-जाते बहुत देर कर दी, अब सीट नहीं

हुजूर मुंबई जाते-जाते बहुत देर कर दी, अब सीट नहीं

इस गर्मी में अगर आप मुंबई का रुख करने की योजना बना रहे हैं और अब तक रिजर्वेशन नहीं कराया है, तो जल्दी...

हुजूर मुंबई जाते-जाते बहुत देर कर दी, अब सीट नहीं
Wed, 04 Apr 2012 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

इस गर्मी में अगर आप मुंबई का रुख करने की योजना बना रहे हैं और अब तक रिजर्वेशन नहीं कराया है, तो जल्दी कीजिए। एक ट्रेन को छोड़कर किसी में भी जुलाई से पहले के लिए जगह नहीं है। 24 अप्रैल तक सिर्फ मुंबई दूरंतो में कुछेक सीटें बची हैं। वर्ना तो सभी ट्रेनों की वेटिंग जुलाई के पहले हफ्ते तक के लिए हो चली है। 

गर्मी शुरू होते ही ट्रेनों में मारामारी बढ़ गई है। जैसे-जैसे बच्चों की परीक्षाएं खत्म होती जा रही हैं ट्रेनों में रिजर्वेशन की मारामारी बढ़ती जा रही है। 20 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं के कारण हालात कुछ सामान्य हैं, लेकिन इसके तुरंत बाद ही वेटिंग की सूची बहुत लंबी हो गई है। इलाहाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक मात्र 3201 राजेन्द्र नगर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में सीटें बची हुई हैं। ट्रेन के स्लीपर में जून तक के लिए सौ से अधिक सीटें हैं। जबकि एसी कोच के लिए सीट नहीं बची है। इलाहाबाद से मुंबई के लिए चलाई जा रही दूरंतो में भी 17 अप्रैल तक तो सीटें हैं, लेकिन बोर्ड परीक्षा खत्म होने के अगले दिन यानी 21 अप्रैल को एसी टू और थ्री टियर में वेटिंग हो गई है। इसके बाद 24 अप्रैल को कुछ सीटें हैं, लेकिन पूरे मई और आधे से अधिक जून तक के लिए टिकटों की मारामारी है। 23 जून से मुंबई दूरंतो में स्थिति सामान्य हो रही है। इसके अतिरिक्त ट्रेन 1094 कामायनी, 5018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 1062 मुजफ्फरपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, 2321 हावड़ा मुंबई मेल में जुलाई के पहले हफ्ते तक वेटिंग 50 के पार चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें