फोटो गैलरी

Hindi Newsएंटी रैबीज की जगह डिस्टिल्ड वाटर का इंजेक्शन दिया

एंटी रैबीज की जगह डिस्टिल्ड वाटर का इंजेक्शन दिया

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी अवस्थित इंडियन रेडक्रास सोसाईटी के अस्पताल में भर्ती एक बच्चे को एंटी रैबीज की जगह कथित तौर पर डिस्टिल्ड वाटर...

एंटी रैबीज की जगह डिस्टिल्ड वाटर का इंजेक्शन दिया
Tue, 03 Apr 2012 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी अवस्थित इंडियन रेडक्रास सोसाईटी के अस्पताल में भर्ती एक बच्चे को एंटी रैबीज की जगह कथित तौर पर डिस्टिल्ड वाटर का इंजेक्शन दिये जाने पर एक स्वास्थ्यकर्मी को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

इंडियन रेडक्रास सोसाईटी के सचिव विभूति नारायण सिंह ने बताया कि सोसाईटी के अस्पताल में भर्ती त्रिकोलिया थाना अंतर्गत कंवलपुर गांव निवासी सनोज कुमार की मां ने शिकायत की थी उनके पुत्र को वहां के लैब टेक्नेशियन रवि कुमार ने एंटी रैबीज की जगह डिस्टिल्ड वाटर का इंजेक्शन दे दिया।

बालक की मां ने यह भी आरोप लगाया कि रवि द्वारा रैबीज का इंजेक्शन की कीमत के तौर पर उनसे 240 रुपये भी वसूले गए और उसका उन्होंने रसीद भी नहीं दिया। सिंह ने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर रवि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसे 48 घंटों के भीतर कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें