फोटो गैलरी

Hindi Newsघोटाले में 68% घूस

घोटाले में 68% घूस

यूपी के बहुचर्चित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में मंगलवार को सीबीआई ने पहली चाजर्शीट दाखिल की। इसमें सात लोगों व एक फर्म को आरोपी बनाया गया...

घोटाले में 68% घूस
Tue, 03 Apr 2012 11:32 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के बहुचर्चित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले में मंगलवार को सीबीआई ने पहली चाजर्शीट दाखिल की। इसमें सात लोगों व एक फर्म को आरोपी बनाया गया है।

चाजर्शीट में आरोप लगाए गए हैं कि घोटाले के दौरान 68 प्रतिशत रकम कमीशन के रूप में खाई गई। पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा व पूर्व विधायक आरपी जायसवाल के खिलाफ जांच जारी होने के कारण उनके नाम पहली चाजर्शीट में नहीं हैं।

एनआरएचएम घोटाले में गत सोमवार सीबीआई ने तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने इन्हें मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया। इसके अलावा अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 17 तक बढ़ा दी है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें