फोटो गैलरी

Hindi Newsअमेरिकी उपमंत्री ने बिहार के विकास का जायजा लिया

अमेरिकी उपमंत्री ने बिहार के विकास का जायजा लिया

भारत दौरे पर आयी अमेरिका के राजनीतिक मामलों की उपमंत्री वेंडी आर शरमन ने मंगलवार को पटना में बिहार में विकास कार्यो का जायजा...

अमेरिकी उपमंत्री ने बिहार के विकास का जायजा लिया
Tue, 03 Apr 2012 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत दौरे पर आयी अमेरिका के राजनीतिक मामलों की उपमंत्री वेंडी आर शरमन ने मंगलवार को पटना में बिहार में विकास कार्यो का जायजा लिया।

महिला अधिकारी (राजनीतिक मामलों की अंडर सेक्रेटरी) ने राजधानी में मौर्य होटल में गैर सरकारी संस्थाओं, कम्युनिटी लीडर, मंत्री, बुद्धिजीवियों और उद्यमियों समेत कई भागीदारों के साथ गोलमेज बैठक कर विचार विमर्श किया।

बढ़ता बिहार विषयक गोलमेज बैठक में विकास की प्रवृत्तियों, बिहार की विकास की बाधाओं, संभावित चुनौतियों पर चर्चा की। वेंडी ने बैठक के दौरान कहा कि बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। उद्यमियों, गैर सरकारी संगठनों और युवाओं में सकारात्मक परिवर्तन के लिए भारी उत्साह है।

इस अवसर पर भारत में अमेरिका के प्रभारी राजदूत पीटर बर्ली, राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री नीतीश मिश्र, आद्री के शैवाल गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपमंत्री का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल देवानंद कुंवर से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें