फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हुई समाप्त

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हुई समाप्त

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन पहली पॉली में कृषि और दूसरी में रंजन कला की परीक्षा...

यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हुई समाप्त
Mon, 02 Apr 2012 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा सोमवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन पहली पॉली में कृषि और दूसरी में रंजन कला की परीक्षा हुई। इंटर के छात्रों की पहली पाली में उर्दू और दूसरी में हिन्दी द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई। इंटर की परीक्षाएं यूं तो 20 अप्रैल तक चलेंगी पर अब महत्वपूर्ण विषयों में सिर्फ अंग्रेजी की ही परीक्षा बची है। इस विषय की परीक्षा तीन और दस अप्रैल को होगी।

सोमवार को पूरे प्रदेश में 176 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया। सबसे ज्यादा 34 नकलची अलीगढ़ में पकड़े गए जबकि आगरा में 29 परीक्षार्थियों को नकल करते धरा गया। पकड़े गए ज्यादातर छात्र इंटरमीडिएट के हैं, जो हिन्दी द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में नकल मार रहे थे। सोमवार को पकड़े गए 176 नकलचियों में 118 लड़के और 58 लड़कियां हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 3582 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इसमें 2465 छात्र और 1117 छात्रएं हैं। हाईस्कूल की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब परीक्षार्थियों ने तो राहत की सांस ली है वहीं यूपी बोर्ड ने अब उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी तेज कर दी है। मूल्यांकन के लिए केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। बोर्ड सचिव ने इसकी तैयारी के लिए बैठक भी बुलाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें