फोटो गैलरी

Hindi Newsगुड़गांव मेट्रो का अगला फेज दूसरी छमाही में

गुड़गांव मेट्रो का अगला फेज दूसरी छमाही में

रैपिड मेट्रो के दूसरे फेज का टेंडर हुडा ने जारी कर दिया है। इस फेज में मेट्रो सिकंदरपुर से सेक्टर-56 तक जानी है। साल की अंतिम तिमाही में काम शुरू हो सकता है। दूसरे फेज का सीधा फायदा डीएलएफ के फेज वन...

गुड़गांव मेट्रो का अगला फेज दूसरी छमाही में
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 02 Apr 2012 12:16 AM
ऐप पर पढ़ें

रैपिड मेट्रो के दूसरे फेज का टेंडर हुडा ने जारी कर दिया है। इस फेज में मेट्रो सिकंदरपुर से सेक्टर-56 तक जानी है। साल की अंतिम तिमाही में काम शुरू हो सकता है।

दूसरे फेज का सीधा फायदा डीएलएफ के फेज वन और फोर, सेक्टर 27, 28, 42, 43, 53, 54, 55,56, सुशांत लोक के लोगों को होगा। रैपिड मेट्रो के दूसरे चरण में सिकंदरपुर से सेक्टर-56 के बीच छह मेट्रो स्टेशन बन सकते हैं।

ये स्टेशन डीएलएफ फेज वन, सेक्टर-42 क्रॉसिंग, ब्लेयर बिल्डिंग, सेक्टर 53-54, एआईटी चौक, सेक्टर-56 के नजदीक बनना तय है। रैपिड मेट्रो के दोनों चरणों के लिए सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन का काम करेगा। इससे डीएलएफ फेज-2, डीएलएफ फेज-3, मॉल ऑफ इंडिया, गेटवे टावर, बेलवेडेयर टावर से  चढ़ने वाले यात्री भी दिल्ली मेट्रो से जुड़ जाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें