फोटो गैलरी

Hindi Newsआज से जोर पकड़ेगी आयकर की जांच

आज से जोर पकड़ेगी आयकर की जांच

नोट फॉर वोट प्रकरण में आयकर विभाग की जांच सोमवार से जोर पकड़ेगी। निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल, उनके रिश्तेदारों, प्रस्तावक बने विधायकों और जब्त पर्ची में...

आज से जोर पकड़ेगी आयकर की जांच
Sun, 01 Apr 2012 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नोट फॉर वोट प्रकरण में आयकर विभाग की जांच सोमवार से जोर पकड़ेगी। निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल, उनके रिश्तेदारों, प्रस्तावक बने विधायकों और जब्त पर्ची में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनसे पूछताछ की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।

इन लोगों को सम्मन जारी करने का आयकर ने मन बना लिया है। नोट जब्ती मामले में चुनाव आयोग की प्रशंसा पा चुका आयकर विभाग जांच की गति को तेजी करना चाहता है।

गैर विधायक भी दायरे में
आयकर विभाग प्रस्तावक बने विधायकों के अलावा एक व्यापारिक संगठन के अध्यक्ष और सचिव, रांची के एक बिल्डर सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की तैयार कर रहा है। जल्द ही इन्हें आयकर विभाग में बुलाया जा सकता है।

आयकर को जो पर्ची मिली है, उसमें एक सामाजिक संगठन का भी नाम दर्ज है। संगठन के आगे पैसे भी लिखे गए हैं। अग्रवाल के प्रस्तावक बने झामुमो विधायकों से पूछताछ के लिए सवाल तैयार किए जा रहे हैं। कुछ दूसरे विधायकों से भी पूछताछ की जा सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें