हरियाणा में रोहतक जिले के मंधोथी गांव में रविवार रात सशस्त्र हमलावरों ने तीन लड़कों की गला रेत कर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सोनू(20), उसके चचेरे भाई नरेन्द्र(16) और भतीजे मंजीत (12) के रूप में की गई है। बहादुरगढ़ पुलिस ने सोनू के भाई रिंकू की शिकायत पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आलोक मित्तल ने कहा कि घटना के समय सोनू का पिता शौच गया था। उसने तबेले में एक व्यक्ति को दीवार फांदते देखा। वह तत्काल पशुओं के तबेले में गया और तीनों बालकों के खून से लथपथ शव देखे। रघुवीर उन्हें पीजीआईएकएस ले गया लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी।
घटनास्थल से कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है। फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम मौके पर आ गई और खून के नमूने लिए।