फोटो गैलरी

Hindi Newsअम्बरीश चंद्र शर्मा बने पुलिस महानिदेशक

अम्बरीश चंद्र शर्मा बने पुलिस महानिदेशक

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल करते हुए रविवार देर रात पुलिस महानिदेशक सहित 26 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर...

अम्बरीश चंद्र शर्मा बने पुलिस महानिदेशक
Mon, 19 Mar 2012 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल करते हुए रविवार देर रात पुलिस महानिदेशक सहित 26 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, राज्य के पुलिस महानिदेशक अतुल को उनके पद से हटाकर महानिदेशक होमगार्ड के पद पर भेज दिया गया है, जबकि भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के महानिदेशक अम्बरीश चन्द्र शर्मा को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

महानिदेशक होमगार्ड देवराज नागर को महानिदेशक, पीएसी के पद पर भेज दिया गया है, जहां वह बजलाल की जगह लेंगे। बजलाल को भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी का नया महानिदेशक बनाया गया है।

पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा सुब्रत त्रिपाठी को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है और उनकी जगह पर विद्युत निगम में महानिदेशक रहे एस़ क़े मिश्र को तैनात किया गया है।

पीएसी मुख्यालय लखनऊ में पुलिस महानिरीक्षक रहे एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है, जबकि अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे एके जैन को इसी पद पर पीटीसी मुरादाबाद भेज दिया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच ओपी़ सिंह को इसी पद पर सूचना मुख्यालय में तैनात किया गया है, जहां वे आरआर भटनागर की जगह लेंगे, जिन्हें सीबीसीआईडी के अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

प्रतिक्षा सूची में रहे विजय सिंह पीटीएस गोरखपुर के अपर पुलिस महानिदेशक बनाये गये है, जबकि सीबीसीआईडी में अपर पुलिस महानिदेशक रहे रामदेव को इसी पद पर एटीएस सीतापुर में तैनात किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें