फोटो गैलरी

Hindi Newsबजट से नाखुश शेयर बाजार, सेंसेक्स 193 अंक नीचे

बजट से नाखुश शेयर बाजार, सेंसेक्स 193 अंक नीचे

विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 193 अंक की गिरावट के साथ 17,273.37 अंक रह...

बजट से नाखुश शेयर बाजार, सेंसेक्स 193 अंक नीचे
Mon, 19 Mar 2012 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 193 अंक की गिरावट के साथ 17,273.37 अंक रह गया। गत सप्ताहांत पेश आम बजट के प्रस्तावों से बाजार नाखुश है।

पिछले दो सत्रों में 453 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स 192.83 अंक या 1.10 प्रतिशत की और गिरावट के साथ 17,273.37 अंक पर गया। यह 7 मार्च के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 60.85 अंक या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 5,257.05 अंक रह गया। रीयल्टी, बिजली और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट दर्ज हुई।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 नुकसान के साथ बंद हुए। बाजार में 13 वर्गों के सूचकांकों में 11 वर्गों के शेयर सूचकांक हानि में बंद हुए। एफएमसीजी और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों वाले सूचकांकों लाभ में रहे। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशक 2012-13 के बजट प्रस्तावों से नाखुश हैं, क्योंकि इनमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जैसे आर्थिक सुधारों को आगे नहीं बढ़ाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें