चक्रधरपुर डीएसपी विकास कुमार पांडे ने कहा कि सारंडा जंगल में नक्सलियों के कुछ बड़े नेताओं के होने की खबर मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया गया था।
कई बड़े नेताओं के आने की खबर थी, परंतु फोर्स के पहुंचने से पहले ही वे लोग जंगल छोड़ कर नौ दो ग्यारह हो गए। उन्होंने कहा कि सारंडा में नक्सली दोबारा पांव नहीं जमा पाएं, इसके लिए लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।