फोटो गैलरी

Hindi Newsजौनपुर में दो दुकानों पर बदमाशों ने की फायरिंग

जौनपुर में दो दुकानों पर बदमाशों ने की फायरिंग

(जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद परियत बाजार में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने किराना कारोबारी रमेशचंद गुप्त व स्वर्ण व्यवसायी की दुकान के सामने फायरिंग की। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फायरिंग के बाद...

जौनपुर में दो दुकानों पर बदमाशों ने की फायरिंग
Sat, 17 Mar 2012 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

(जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

परियत बाजार में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने किराना कारोबारी रमेशचंद गुप्त व स्वर्ण व्यवसायी की दुकान के सामने फायरिंग की। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। फायरिंग के बाद बदमाश चले गये। रंगदारी के लिए आये दिन गोलीबारी की घटना से व्यापारियों में दहशत है। इस बीच, आज फायरिंग से स्वर्ण व्यवसायी की दुकान में शो-केस का शीशा टूट गया। बताते हैं कि शनिवार को फायरिंग करने वाले बदमाशों ने दस मार्च को उसी स्थान पर किराना व्यवसायी को गोली मारी थी। मामले की छानबीन करने आयी पुलिस किराना व्यवसायी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी। एक घंटा किराना व्यवसायी के न लौटने पर लोगों ने सड़क पर जाम कर दिया। रंगदारी के लिए लगातार घटना को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह फेल साबित हो रही है। एक बार फिर परियत में गोली चलने की घटना से व्यापारी वर्ग दहशत में है। किराना व्यवसायी के घरवाले भी सदमे में हैं कि आखिर बदमाशों से उनका पीछा कैसे छूटेगा। मौके पर पहुंचे सीओ ने दो कास्टेबिलों को तैनात कर दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त बाजार में रमेश चंद गुप्त की किराने की दुकान है। वह थोक का भी काम करते हैं। दस मार्च 12 की शाम पौने सात बजे बाइक से दो बदमाश आए और मोबाइल फोन से बात करने को कहा। जब व्यापारी ने इनकार किया तो बदमाशों ने तमंचा से गोली चला दी थी। गोली रमेश के कंधे व चेहरे पर लगी। शनिवार को बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे। एक बाइक स्टार्ट कर खड़ा था और दूसरा दुकान पर पहुंच गया। उस समय रमेश अकेले ही अपने दुकान में बैठकर कुछ लिख रहे थे। दुकान पर पहुंचे बदमाश ने कहा कि मुङो पहचान लो मैं ही राहुल हूं। रंगदारी दे दो वरना जान से मार दूंगा। रमेश ने पैसा देने से मना कर दिया। इस बीच, वहां पड़े तेल के खाली डिब्बे को उठाकर बदमाश ने रमेश के ऊपर फेंक दिया और दुकान से बाहर आकर हवा में फायर कर दिया। दुकान केअंदर मौजूद कर्मी भाग कर बाहर आ गये। भागते समय बदमाश ने रमेश के बगल में स्थित स्वर्ण व्यवसायी छंगनलाल सेठ के दुकान को भी लक्ष्य कर गोली चला दी। गोली शोकेस में जा लगी जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। दोनों बदमाश वहां से फरार हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ मडिम्याहूं शैलेन्द्र राय ने दो सशस्त्र कांस्टेबिल रमेश यादव व वंशीलाल को तैनात कर दिया है। निर्देश दिया कि रायफल हमेशा लोड रहनी चाहिए। थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द बदमाश गिरफ्तार करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें