फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस के मंत्रियों ने बजट को संतुलित बताया

कांग्रेस के मंत्रियों ने बजट को संतुलित बताया

संप्रग सरकार में कांग्रेस मंत्रियों ने आम बजट की सराहना करने हुए इसे संतुलित और दूरदर्शी करार देते हुए कहा कि इससे राजकोषीय स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इसे बर्दाश्त...

कांग्रेस के मंत्रियों ने बजट को संतुलित बताया
एजेंसीFri, 16 Mar 2012 04:49 PM
ऐप पर पढ़ें

संप्रग सरकार में कांग्रेस मंत्रियों ने आम बजट की सराहना करने हुए इसे संतुलित और दूरदर्शी करार देते हुए कहा कि इससे राजकोषीय स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इसे बर्दाश्त करने योग्य बताया।

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा कि इस कठिन वित्त वर्ष के अंत में वित्त मंत्री ने इस बजट में राजकोषीय स्थिति को बेहतर बनाने और इसके पुनर्गठन और विकास का आधार रखा है। मुझे विश्वास है कि अगले तीन या चार सालों में हम विकास की पटरी पर फिर से आ जायेंगे।

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि कठिन वित्त वर्ष में बेहतर ढंग से आगे बढ़ने और  भविष्य का आधार रखने के लिए हमें वित्त मंत्री की सराहना करना चाहिए। रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा कि हालांकि उन्होंने अपने मंत्रालय के लिए अधिक कोष की उम्मीद की थी, लेकिन यह एक अच्छा बजट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें