फोटो गैलरी

Hindi Newsयूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षाएं आज से

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षाएं आज से

गाजियाबाद। हमारे संवाददाता यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो जाएंगी। हाईस्कूल में बोर्ड एग्जाम की शुरूआत गणित व इंटर में फिजिक्स के कठिन पेपर से होगी। गाजियाबाद...

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षाएं आज से
Fri, 16 Mar 2012 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

गाजियाबाद। हमारे संवाददाता

यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो जाएंगी। हाईस्कूल में बोर्ड एग्जाम की शुरूआत गणित व इंटर में फिजिक्स के कठिन पेपर से होगी। गाजियाबाद में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हाईस्कूल में 27685 और इंटर में 22973 छात्र परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सात फ्लाईंग स्क्वायड की तैनाती की गई है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से हर आठ परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गई है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू होते ही जिले में धारा 144 लागू हो जाएगी। इसके तहत एग्जामिनेशन सेंटर्स के आसपास कोई जुलूस व भीड़भाड वाले कार्यक्रमों पर पूरी तरह से रोक रहेगी। केंद्रों के नजदीक की सभी फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। डीआईओएस डा. केएल वर्मा ने बताया कि नकल रोकने व व्यवस्थित बोर्ड परीक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। डीआईओएस कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें