फोटो गैलरी

Hindi Newsमौसम में आए बदलाव के चलते पश्चिमोत्तर में पारा चढ़ा

मौसम में आए बदलाव के चलते पश्चिमोत्तर में पारा चढ़ा

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में आए उछाल के कारण चंडीगढ़ का पारा सबसे अधिक और आदमपुर सबसे कम...

मौसम में आए बदलाव के चलते पश्चिमोत्तर में पारा चढ़ा
Thu, 15 Mar 2012 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में आए उछाल के कारण चंडीगढ़ का पारा सबसे अधिक और आदमपुर सबसे कम रहा। मौसम कार्यालय के अनुसार अगले चौबीस घंटों में मौसम साफ रहेगा।

आदमपुर का पारा सात डिग्री रहा और चंडीगढ़ का 12 डिग्री तक पहुंच गया। अमृतसर, हलवारा, पठानकोट का पारा नौ डिग्री, जम्मू, अंबाला, हिसार, रोहतक, भिवानी, करनाल, लुधियाना और पटियाला, नाहन दस से ग्यारह डिग्री तक पहुंच गए। दिल्ली 14 डिग्री, नारनौल आठ डिग्री सेल्सियस रहा। श्रीनगर का पारा एक डिग्री, मनाली शून्य डिग्री, कल्पा शून्य से कम 2.4 डिग्री. सोल का पारा चार डिग्री, शिमला पांच डिग्री, धर्मशाला 4.6 डिग्री और भुंतर 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें