फोटो गैलरी

Hindi Newsइलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के सर्वाधिक 85 पद रिक्त

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के सर्वाधिक 85 पद रिक्त

केन्द्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि देश में उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के सर्वाधिक 85 पद रिक्त...

इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के सर्वाधिक 85 पद रिक्त
Thu, 15 Mar 2012 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि देश में उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जजों के सर्वाधिक 85 पद रिक्त हैं।

विधि और न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने लोकसभा में सरोज पांडेय और रामसिंह राठवा के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 31 है और वहां छह पद रिक्त हैं।

उन्होंने बताया कि देश में इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्वीकृत 160 पदों के मुकाबले 85 पद रिक्त हैं। इसके बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 25 तथा कलकत्ता हाईकोर्ट में जजों के 21 पद रिक्त हैं। खुर्शीद ने बताया कि इस प्रकार कुल मिलाकर विभिन्न हाईकोर्टों में 268 पद रिक्त हैं।

खुर्शीद ने उदय प्रताप सिंह तथा लालचंद कटारिया के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि हाईकोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मार्च 2012 को शीर्ष अदालत में कुल 59059 मामले लंबित थे। उन्होंने बताया कि इन मामलों में से 20470 मामले एक वर्ष से कम अवधि के हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें