गाजियाबाद। कार्यालय संवाददाता। विजयनगर इलाके स्थित प्रताप विहार में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते समय पब्लिक ने एक बदमाश को दबोच लिया। पब्लिक ने उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। छानबीन में पता चला कि पकड़ा गया बदमाश पूर्व में भी कई वारदातों में जेल जा चुका है।
प्रताप विहार के सी ब्लॉक में सोमवार दोपहर करीब दो बजे गाजियाबाद निवासी वसीम को चोरी करते हुए पब्लिक ने दबोच लिया। वसीम मकान नंबर सी-56 में घुसने का प्रयास कर रहा था। पब्लिक ने उसे वहीं दबोच लिया और उसकी धुनाई करने लगे।
उसके पास से पीतल के नल व अन्य सामान बरामद किए गए। खूब पिटाई करने के बाद लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। जहां मौके पर पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि वसीम पूर्व में भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। वहीं इसके अन्य साथियों की तलाश पुलिस कर रही है।