फोटो गैलरी

Hindi Newsगोली चले ही क्यों

गोली चले ही क्यों

बैंड, बाजा, बाराती और कारतूसों की आतिशबाजी। शादी-ब्याह हो या जीत का जश्न। खुशी के मौके पर गोलियां दागने का चलन जानलेवा हो चला...

गोली चले ही क्यों
Mon, 12 Mar 2012 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंड, बाजा, बाराती और कारतूसों की आतिशबाजी। शादी-ब्याह हो या जीत का जश्न। खुशी के मौके पर गोलियां दागने का चलन जानलेवा हो चला है। मुखर्जी नगर में सिपाही ने शादी समारोह में फायर कर मासूम की जान ले ली। पहले भी ऐसे वाकिये हुए हैं जहां बेगुनाहों को जान गई। सजा देने का काम कानून का। फिर हम क्या करें? भावनाओं के इजहार में संयम जरूरी है। बंदूक से एक बार गोली निकल गई तो वापस नहीं आती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें