फोटो गैलरी

Hindi Newsचीन में बन रहा है विश्व का सबसे बड़ा मॉल

चीन में बन रहा है विश्व का सबसे बड़ा मॉल

चीन में विश्व का सबसे बड़ा शॉपिंग सेंटर बनाया जा रहा है। फुटबॉल के 74 मैदानों के बराबर क्षेत्र में फैले इस सेंटर का निर्माण चीन के उत्तरी पत्तन नगर तियानजिन में फिलिपींस के एसएम ग्रुप द्वारा किया जा...

चीन में बन रहा है विश्व का सबसे बड़ा मॉल
एजेंसीMon, 12 Mar 2012 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन में विश्व का सबसे बड़ा शॉपिंग सेंटर बनाया जा रहा है। फुटबॉल के 74 मैदानों के बराबर क्षेत्र में फैले इस सेंटर का निर्माण चीन के उत्तरी पत्तन नगर तियानजिन में फिलिपींस के एसएम ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।
   
तियानजिन बिनहायी न्यू एरिया की सरकार द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एसएम तियानजिन शॉपिंग सेंटर वाणिज्यिक जगह उपलब्धता के दष्टिकोण से विश्व का सबसे बड़ा मॉल होगा। इसे 2013 तक बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है। सुविधाओं के लिहाज से यह शॉपिंग मॉल अपने आप में पूर्ण होगा।
    
यह मॉल पांच लाख तीस हजार वर्गमीटर में फैला होगा। फिलिपींस के सबसे बड़े मॉल आपरेटर एसएम ग्रुप ने शनिवार को इस मॉल का निर्माण कार्य शुरू किया। बयान के मुताबिक ग्रुप नए मॉल के निर्माण में 47.6 करोड़ डॉलर का निवेश करेगा जो कि उसका चीन में सबसे बड़ा निवेश होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें