फोटो गैलरी

Hindi Newsफलक को एक सप्ताह में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी

फलक को एक सप्ताह में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले करीब दो माह से भर्ती दो साल की बच्ची फलक को अगले एक सप्ताह में अस्पताल से छुट्टी मिल...

फलक को एक सप्ताह में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी
Fri, 09 Mar 2012 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले करीब दो माह से भर्ती दो साल की बच्ची फलक को अगले एक सप्ताह में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। डॉक्टरों को उम्मीद है कि यदि उसे उचित देखभाल मिले तो वह भविष्य में निष्क्रिय नहीं होगी।

एम्स ट्रॉमा सेंटर में न्यूरोसर्जरी विभाग में सहायक प्रोफेसर दीपक अग्रवाल ने कहा, ''वह संक्रमण से उबर गई है। एक सप्ताह में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।''

उन्होंने कहा, ''यदि उसे उचित देखभाल और फिजियोथेरेपी मिलती है तो उसकी स्थिति में सुधार होगा, लेकिन मस्तिष्क में लगी गहरी चोट का इलाज अधूरा नहीं छोड़ा जा सकता। हमें उम्मीद है कि वह भविष्य में निष्क्रिय नहीं रहेगी।''

बच्ची को उसकी मां के पास रखा जाएगा। लेकिन उसकी कानूनी अभिभावक बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) होगी। डॉक्टर अग्रवाल ने कहा, ''इससे पहले कि बच्ची को अस्पताल से छुट्टी दी जाए, हम चाहते हैं कि सीडब्ल्यूसी के सदस्य यहां आकर यह समझ ले कि बच्ची की जरूरतें किस तरह की हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें