नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप क्या करती हैं? नेल पेंट से नाखून की खूबसूरती बढ़ाना ही अब एकमात्र विकल्प आपके पास नहीं है। आज नाखूनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए एक कला विकसित हो चुकी है और इस कला का नाम है- नेल आर्ट। ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा कहती हैं कि इस आर्ट में नाखूनों को सजाने के लिए न सिर्फ अलग-अलग रंग के नेल पेंट का इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि कुंदन, स्वरोस्की, फूल, पत्तियों, मोर के पंख आदि का भी इस्तेमाल होता है। नेल आर्ट से सजे हुए नाखून बेहद खूबसूरत दिखते हैं। नेल आर्ट में अब कई तरह के प्रयोग हो रहे हैं।
अब आप थ्री डी नेल आर्ट और मार्बल नेल आर्ट भी करवा सकती हैं। थ्री डी नेल आर्ट के डिजाइन उभरे हुए नजर आते हैं। नेल आर्ट के लिए इन दिनों एयरब्रश तकनीक का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। अगर आप अपने नाखूनों को बिल्कुल अलग लुक देना चाहती हैं, तो नेल आर्ट आजमाइए।