फोटो गैलरी

Hindi Newsपटना-पुणे एक्सप्रेस में यात्रियों को लूटा

पटना-पुणे एक्सप्रेस में यात्रियों को लूटा

पुणे जा रही पटना-पुणे एक्सप्रेस के अलग-अलग कोचों में सवार यात्रियों के साथ मुगलसराय में लुटेरों ने लूटपाट...

पटना-पुणे एक्सप्रेस में यात्रियों को लूटा
Wed, 07 Mar 2012 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

पुणे जा रही पटना-पुणे एक्सप्रेस के अलग-अलग कोचों में सवार यात्रियों के साथ मुगलसराय में लुटेरों ने लूटपाट की। यह तो भला हो यात्रियों का जिन्होंने साहस दिखाकर एक लुटेरे को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की। ट्रेन जैसे ही इलाहाबाद पहुंची जीआरपी को मौके पर ना पाकर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया। बवाल की सूचना पर आरपीएफ-जीआरपी को जानकारी दी गई। तब जाकर यात्रियों की तहरीर ली गई।

पटना-पुणे एक्सप्रेस बुधवार भोर में मुगलसराय पहुंची। तभी चार बदमाश ट्रेन में चढ़े। इन लोगों ने कोच एस 11 में सवार सविता सिंह और एस-7 में सवार रीना सिंह को डरा-धमका कर सामान छीन लिया। इसके बाद एस-4 में राजकुमार सिंह का सामान धीरे से उड़ाने का प्रयास किया। राजकुमार अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ पुणे जा रहे थे। बैग उठाते वक्त उनकी नींद खुल गई। उन्होंने शोर मचाया तो यात्रियों ने एक लुटेरे को दबोच लिया। तीन लुटेरे कूद कर भाग गए। लोग उसे जीआरपी को सौंप पाते इससे पहले ही ट्रेन चल दी। ट्रेन सुबह 6:20 बजे जंक्शन पर रुकते ही यात्री नीचे उतरेऔर जीआरपी वालों को ढूंढा, लेकिन कोई नहीं दिखा। बस फिर क्या था। यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने प्लेटफॉर्म पर पड़े कागजों में आग भी लगा दी। सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी मौके पर पहुंची। जवानों ने यात्रियों को समझाया। यात्राियों ने पकड़े बदमाश को जीआरपी के सुपुर्द किया। यात्रियों से तहरीर लेकर उनकी शिकायत दर्ज की गईऔर जीआरपी एसआई सत्यव्रत नैनी तक कोच में बैठकर यात्रियों के साथ गए। ट्रेन लगभग सात बजे जंक्शन से रवाना हो पाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें