फोटो गैलरी

Hindi Newsकिसी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी: शिवपाल

किसी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी: शिवपाल

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि अंतिम परिणाम आते-आते पार्टी बहुमत की सरकार बनाते नजर...

किसी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी: शिवपाल
Tue, 06 Mar 2012 01:57 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के अब तक रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि अंतिम परिणाम आते-आते पार्टी बहुमत की सरकार बनाते नजर आएगी। अब तक घोषित इकलौता परिणाम सपा के पक्ष में गया है।

पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से शिवपाल ने कहा, ''सपा बहुमत की सरकार बनाने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। हमें पूरी उम्मीद है कि सपा बहुमत की सरकार बनाएगी।''

यह पूछने पर कि अगर पूर्ण बहुमत न मिला तो क्या कांग्रेस से समर्थन लेंगे, तो शिवपाल ने कहा, ''आखिरी नतीजे का इंतजार करिए हमें किसी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ेगी। पार्टी अकेले अपने दम पर सरकार बनाएगी।'' मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार सपा करीब 194 सीटों पर आगे चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें