फोटो गैलरी

Hindi Newsमूर्तियों पर से हटेगा पर्दा, चुनाव आयोग का आदेश

मूर्तियों पर से हटेगा पर्दा, चुनाव आयोग का आदेश

उत्तर प्रदेश में चुनाव के खत्म होने के साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य के कई हिस्सों में हाथियों व मायावती की मूर्तियों पर से पर्दा हटाने का आदेश दिया है। पर्दा हटाने का काम शुरू हो गया...

मूर्तियों पर से हटेगा पर्दा, चुनाव आयोग का आदेश
Sun, 04 Mar 2012 09:55 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश में चुनाव के खत्म होने के साथ ही चुनाव आयोग ने राज्य के कई हिस्सों में हाथियों व मायावती की मूर्तियों पर से पर्दा हटाने का आदेश दिया है। पर्दा हटाने का काम शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि शाम तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में चुनावों से पहले मायावती की राज्य में जगह-जगह लगी मूर्तियों तथा हाथियों पर चुनाव तक पर्दा डालने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया था। सरकारी पैसे से बनी इन मूर्तियों को लेकर अन्य दलों ने शिकायत लगाई थी कि इससे मायावती की पार्टी को प्रचार हो रहा है।

कुछ महत्वपूर्ण तथ्यः-
- जून 2009 में मायावती ने अपनी ही मूर्ति का अनावरण किया।
- वकील रवि कांत ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की कि मायावती अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह को प्रचारित कर रही हैं।
- चुनाव आयोग ने 12 अगस्त 2010 तक मायावती को जवाब देने को कहा।
- सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2010 को नोएडा में बनाए गए पार्क में काम रोकने को कहा।
- अक्टूबर 2010 को चुनाव आयोग ने बीएसपी के चुनाव चिन्ह हाथी को खत्म करने की मांग ठुकराई।
- चुनाव आयोग ने कहा था कि वह चुनाव के समय ऐसे कदम उठाएगी, जिससे किसी पार्टी को फायदा नाजायज तरीके से न मिले।
- 7 जनवरी 2011 को चुनाव आयोग ने चुनाव खत्म होने तक मायावती की मूर्तियां और हाथी को ढंकने का आदेश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें