फोटो गैलरी

Hindi Newsनिर्दलीय विधायक ज्योति रश्मि निलंबित

निर्दलीय विधायक ज्योति रश्मि निलंबित

बिहार के रोहतास जिले में अवैध पत्थर खनन मामले में पूर्व विधायक प्रदीप जोशी की गिरफ्तारी के विरोध में पिछले तीन दिन से विधानसभा में धरने पर बैठी डिहरी की...

निर्दलीय विधायक ज्योति रश्मि निलंबित
Fri, 02 Mar 2012 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के रोहतास जिले में अवैध पत्थर खनन मामले में पूर्व विधायक प्रदीप जोशी की गिरफ्तारी के विरोध में पिछले तीन दिन से विधानसभा में धरने पर बैठी डिहरी की निर्दलीय विधायक ज्योति रश्मि को सदन की मर्यादा के विरूद्ध व्यवहार करने के आरोप में  निलंबित कर दिया गया।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही श्रीमती रश्मि अवैध पत्थर खनन मामले में अन्य आरोपियों के साथ अपने पति और पूर्व विधायक प्रदीप जोशी की गिरफ्तारी के विरोध में आज तीसरे दिन भी सदन के अन्दर धरने पर बैठ गई। सभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने उन्हें अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया लेकिन इस का उनपर कोई असर नहीं पड़ा। श्रीमती रश्मि मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें