बिहार में सीवान जिले के जीरोदई स्टेशन पर गुरुवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि एक युवक जब स्टेशन के निकट रेलपटरी पार कर रहा था तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
इस दुर्घटना में युवक की मौके पर हीं मौत हो गई। दुर्घटना के कारण पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।