फोटो गैलरी

Hindi Newsपर्यावरण की कीमत पर नहीं होनी चाहिए प्रगति: PM

पर्यावरण की कीमत पर नहीं होनी चाहिए प्रगति: PM

बेसिक देशों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रगति लोगों के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन वह ऐसे तरीके से होनी चाहिए जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं...

पर्यावरण की कीमत पर नहीं होनी चाहिए प्रगति: PM
Mon, 13 Feb 2012 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक देशों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रगति लोगों के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन वह ऐसे तरीके से होनी चाहिए जिससे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे।
   
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सिंह ने कहा कि आर्थिक प्रगति लोगों के लिए जरूरी है लेकिन हम ऐसी प्रगति की इजाजत नहीं दे सकते जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती हो। बेसिक देश (ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन) के पर्यावरण मंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।
   
डरबन में दिसंबर में जलवायु परिवर्तन पर हुई बैठक के बाद बेसिक देशों के पर्यावरण मंत्री एक बार फिर से बैठक कर रहे हैं जिसमें प्रस्तावित नयी वैश्विक जलवायु परिवर्तन नीति पर साझी रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें