फोटो गैलरी

Hindi Newsमालदीव की नई सरकार ने कहा, डरें नहीं मेहमान

मालदीव की नई सरकार ने कहा, डरें नहीं मेहमान

सप्ताह भर से जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बाद मालदीव ने शनिवार को पर्यटकों अपने आलीशान रिजॉटर्स में आने का आमंत्रण देते हुए उनकी पूर्ण सुरक्षा का भरोसा...

मालदीव की नई सरकार ने कहा, डरें नहीं मेहमान
Sun, 12 Feb 2012 11:22 AM
ऐप पर पढ़ें

सप्ताह भर से जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बाद मालदीव ने शनिवार को पर्यटकों अपने आलीशान रिजॉटर्स में आने का आमंत्रण देते हुए उनकी पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन ने मीडिया से कहा कि सप्ताह भर से जारी राजनीतिक संकट के बावजूद पर्यटकों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के अमेरिकी सहायक मंत्री रॉबर्ट ओ ब्लेक से मुलाकात करने के बाद वहीद ने शनिवार को कहा, ''मालदीव आने वाले सभी लोग सुरक्षित हैं।''

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वहीद के हवाले से कहा है, ''थानों और स्कूलों सहित सभी सरकारी कार्यालय खुले हैं और यहां के सभी रिजॉर्टस सुरक्षित हैं। संकट के बावजूद कामकाज अनवरत जारी है और किसी विदेशी नागरिक पर इसका असर नहीं हुआ है।''

मालदीव के नए राष्ट्रपति का आश्वासन ऐसे समय में आया है, जब ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, जर्मनी और अमेरिका ने मालदीव को लेकर यात्रा परामर्श जारी किए हैं, जबकि चीन ने मालदीव में छुट्टी मनाने वाले अपने नागरिकों को सतर्क कर दिया है। मालदीव आने वाले विदेशी पर्यटकों में चीनी पर्यटकों की लगभग 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होती है।

मालदीव में प्रति वर्ष लगभग 10 लाख पर्यटक आते हैं, और उसके सकल घरेलू उत्पाद में पर्यटन क्षेत्र की हिस्सेदारी एक-तिहाई होती है, और इससे 60 प्रतिशत से अधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें