फोटो गैलरी

Hindi Newsपूर्व द्रमुक मंत्री के निवास पर सतर्कता अधिकारियों के छापे

पूर्व द्रमुक मंत्री के निवास पर सतर्कता अधिकारियों के छापे

सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में द्रमुक के पूर्व मंत्री एन के के पी राजा के तमिलनाडु भर में स्थित कई निवासों पर बुधवार को छापे...

पूर्व द्रमुक मंत्री के निवास पर सतर्कता अधिकारियों के छापे
Wed, 01 Feb 2012 10:43 AM
ऐप पर पढ़ें

सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में द्रमुक के पूर्व मंत्री एन के के पी राजा के तमिलनाडु भर में स्थित कई निवासों पर बुधवार को छापे मारे। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि निदेशालय के अधिकारी चेन्नई और इरोड में भी छापे मार रहे हैं।
   
अन्नाद्रमुक सरकार के सत्तासीन होने के बाद आय से अधिक संपत्ति रखने अथवा जबरन भूमि कब्जा करने के आरोपों में सतर्कता निदेशालय और पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे द्रमुक नेताओं, पूर्व मंत्रियों और विधायकों में से राजा का मामला सबसे नया है।
   
सतर्कता निदेशालय इससे पहले अब तक पूर्व द्रमुक मंत्रियों वीरापांडी एस अरूमुगम, के पोनमुडी, के एन नेहरू, एम आर के पनीरसेल्वम, टी एम अंबारासन, के पी पी सामी, दुरई मुरूगन, के के एस एस आर रामचंद्रन, पूर्व विधायक वी रंगनाथन और मौजूदा विधायक जे अनबझगन के निवासों पर छापे मार चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें